NASHIK
5th March: Harmony in Relationship by BK Shivani
NASHIK
DETECTIVE TRAINING SCHOOL NASHIK
डिटेक्टिव्ह ट्रेनिंग स्कूल नाशिक येथे आज राजयोग विषयी मार्गदर्शन करण्यासाठी निमन्त्रित करण्यात आले होते. पूर्ण महाराष्ट्रातुन DTS ट्रेनिंगसाठी उपस्थित होते
महाराष्ट्र पुलिस एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर, नासिक में बी.के. वासंती दीदी की अध्यक्षता में “तनाव मुक्त जीवन और राजयोग मेडिटेशन” इस विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बी.के. वासंती दीदी ने जीवन में आध्यात्मिकता का महत्व इस विषय पर सबका मार्गदर्शन किया। बी.के डॉ. राजेश ने राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनाव मुक्त जीवन और चुनौतियों का सामना इस विषय पर इस मार्गदर्शन किया और गाइडेड मेडिटेशन भी कराया। इस कार्यक्रम में पुलिस ट्रेनिंग अधिकारी श्री.सचिन चिवांडे और पुलिस ट्रेनर श्री. वाल्मिक शेलार, श्री. बापू बडगुजर, बी.के. पुष्पा दीदी, बी.के पूनम दीदी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने लिया।
















